भिवाड़ी फेज थर्ड थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हरियाणा में फरारी काट रहे पांच हजार के ईनामी वांछित आरोपी को किया दस्तयाब

NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी फेज थर्ड थाना पुलिस ( Bhiwadi Phase III Police) ने पांच हजार रुपए के ईनामी वांछित बदमाश को दस्तयाब कर भिवाड़ी थाना पुलिस (Bhiwadi Police Station) को सुपुर्द किया है। भिवाड़ी फेज थर्ड एसएचओ सचिन शर्मा ने बताया कि पुलिस महानिदेशक (DGP) की ओर से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व अवैध खनन, अवैध आग्नेयास्त्रों, स्थाई वारंटी, इनामी बदमाशों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक योगेश दाधीच (IPS Yogesh Dadhich) के निर्देशन व एएसपी दिलीप कुमार सैनी व डीएसपी मुकेश चौधरी के सुरविजन में भिवाडी फैज थर्ड थाना पुलिस वांछित अपराधियों की लगातार धरपकड़ कर रही है। एसएचओ सचिन शर्मा ने बताया कि भिवाड़ी थाने में दर्ज मामले में कहरानी गांव निवासी अकबर उर्फ मूसा उर्फ आफिसर फरार चल रहा था, जिस पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। भिवाड़ी पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के काफी प्रयास करते हुये बार बार आरोपी के घर पर कई बार दबिश दिया लेकिन आरोपी घटना के बाद से ही दूर दराज की रिश्तेदारी में अपनी फरारी काट रहा था। आरोपी की तलाश में थाना स्तर पर पुलिस टीमें गठित कर सीमावर्ती राज्य हरियाणा में भी कई जगहों पर दबिश दी गई। इस बीच मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर थानाधिकारी सचिन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने  हरियाणा के नूंह मेवात जिले के खल्लीका गांव में दबिश देकर मुल्जिम अकबर उर्फ मुसा उर्फ ऑफिसर (24) पुत्र बाणा मेव को दस्तयाब कर भिवाड़ी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया, जिसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भिवाड़ी फेज थर्ड थाने में दो मामला दर्ज है।

भिवाड़ी फेज थर्ड थाना पुलिस की गिरफ्त में फरार आरोपी।

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]