राजस्थान मंत्रिमंडल में यादव समाज को प्रतिनिधित्व नहीं मिलने पर अलवर में धरना-प्रदर्शन 13 को, भिवाड़ी से बड़ी संख्या में अलवर जाएंगे लोग

NCRkhabar@Bhiwadi. अहीर संघर्ष समिति (Ahir Sangharsh Samiti) की ओर से राजस्थान के नवगठित मंत्रिमंडल में यादव समाज को प्रतिनिधित्व नहीं मिलने पर शनिवार को अलवर के राव तुलाराम सर्किल पर धरना-प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में शामिल होने का निमंत्रण देने आए अहीर संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की मीटिंग यादव समाज समिति (Yadav Samaj Samiti) के कार्यालय पर हुई। मीटिंग में अहीर संघर्ष समिति अलवर से आयोजन मंडल से फतेह सिंह यादव, गुरदयाल यादव, एडवोकेट योगेश यादव, तिजारा सरपंच संघ अध्यक्ष अशोक यादव, सरपंच बलवंत यादव व उनकी टीम ने अधिक से अधिक लोगों को शनिवार सुबह 11 बजे अलवर में आयोजित धरना प्रदर्शन एवं रैली में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया। इस दौरान यादव संघर्ष समिति भिवाड़ी के अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि राजस्थान मंत्रिमंडल के गठन में अहीर समाज की अनदेखी हुई है और समाज के अधिकारियों को भी प्रमुख जगहों पर नियुक्ति नहीं दी गई है जबकि अहीर समाज  20 से 25 विधानसभा सीटों व 3 लोक सभा सीटों पर वर्चस्व रखता है। अब तक ऐसी अनदेखी कभी नहीं हुई जो इस बार हुई है। यादव समाज समिति भिवाड़ी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और भिवाड़ी व आसपास के क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों के अलवर पहुंचने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर यादव समाज समिति भिवाड़ी अध्यक्ष राजेश यादव, महासचिव सुरेंद्र यादव, पूर्व अध्यक्ष सुभाष यादव, सरजीत यादव, राजवीर यादव, सुरेंद्र यादव उपाध्यक्ष, इंद्रजीत यादव सचिव, मास्टर वीरेंद्र सिंह, जगत यादव, कृष्ण यादव, मास्टर राजपाल यादव, बी डी  यादव, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष कृष्ण यादव, परमानंद यादव, महेश यादव आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

यादव समाज समिति को अलवर में होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होने का निमंत्रण देने आए अहीर संघर्ष समिति के पदाधिकारी।

 

Leave a Comment