NCRkhabar@Jaipur. राजस्थान में आख़िरकार लंबे जद्दोजहद के बाद भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का गठन हो गया है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को 22 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। भजनलाल मंत्रिमंडल में 12 कैबिनेट, 5 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 5 राज्य मंत्रियों को शपथ दिलवाई गई। गौरतलब है कि 15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा ने बतौर मुख्यमंत्री शपथ ली थी। उनके साथ दिया कुमारी और प्रेमचंद्र बैरवा ने बतौर डिप्टी सीएम शपथ ली थी। शनिवार सुबह में सीएम भजनलाल शर्मा ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की थी।
राजभवन में हुआ शपथ ग्रहण समारोह
राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में आयोजित समारोह में 12 केबिनेट एवं 10 राज्य मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राज्य मंत्रियों में 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार सम्मलित हैं।राष्ट्रगान से प्रारंभ हुए शपथ ग्रहण समारोह से पहले मुख्य सचिव उषा शर्मा ने राज्यपाल कलराज मिश्र से शपथ दिलवाने के लिए अनुमति ली। राज्यपाल ने मंत्री परिषद सदस्यों को अपने नाम के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ से पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शपथ लेने वाले मंत्रियों का नाम पुकारा।
इनको मिली मंत्रिमंडल में जगह
कैबिनेट मंत्री
– किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबूलाल खराड़ी, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत, हेमंत मीणा, कन्हैयालाल चौधरी व सुमित गोदारा
राज्यमंत्री- स्वतंत्र प्रभार
– संजय शर्मा, गौतम कुमार, झाबर सिंह खर्रा, सुरेंद्र पाल सिंह टीटी व हीरालाल नागर
राज्यमंत्री
– ओटाराम देवासी, डॉ. मंजू बाघमार, विजय सिंह चौधरी, के. के. विश्नोई व जवाहर सिंह बेढम
ओ