NCRkhabar@Bhiwadi. कस्बे के उदयपुर गांव में सोमवार की शाम को दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग हो गई तथा एक पक्ष के लोगों ने जबरन घर में घुसकर एक लड़के को छत से नीचे फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को भिवाड़ी के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मारपीट का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है।
भिवाड़ी पुलिस थाने (Bhiwadi Police Station) में दर्ज कराई रिपोर्ट में उदयपुर गांव निवासी फजरी पत्नी स्व. मजीद मेव ने बताया कि गत सोमवार की सायं पांच बजे महोदय के आसपास वह व उसके बेटे नोमान की बहु तवसुम, बेटा मुजफर घर पर थे। इस दौरान जमील व उसकी पत्नी आसुबी, उसके लड़के इशुव, दिलशाद हशीन, शकील व पुत्री शन्ना, सेहवाना तथा उसका रिश्तेदार तावड़ू के पाटूका निवासी जबुर ने लाठी-डंडों से लैस होकर उनके ऊपर जानलेवा हमला व पथराव किया। इसके अलावा उसके बेटे तबसुम के साथ जमील व उसके पुत्र इसुब ने छेडखानी कर उसके कपडे फाड दिये तथा पीछे से पकड कर जमीन पर गिरा दिया व छाती पर हाथ डाला। इसके अलावा उसके बेटे मुजफर को जमील व उसका रिश्तेदार जुबेर घर के अन्दर से जबरदस्ती पकड कर छत पर ले गये और छत से नीचे फेंक दिया, जिससे उसके हाथ पेर व पेट में गंभीर चौटे आई है। घायल को उपचार के लिए भिवाड़ी के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। भिवाड़ी थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।