NCRkhabar@Bhiwdi/Delhi. यूपी-बिहार, झारखंड सहित पूर्वांचल की सरहदों से निकलकर सूर्य उपासना का महापर्व छठ दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में व्यापक स्तर पर मनाया जाने लगा है। छठ पर्व के दौरान बड़ी संख्या में परवासी अपने घरों का रुख करते हैं लेकिन बड़ी संख्या में निजी क्षेत्र में काम करने वाले कामगार छुट्टी नहीं मिलने की वजह से अपनी कर्मस्थली में धूमधाम से इस पावन पर्व को मनाते हैं। औद्योगिक नगरी भिवाड़ी, चौपानकी, खुशखेड़ा, टपूकड़ा, धारुहेड़ा, नीमराना, बावल, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, पलवल सहित एनसीआर में छठ की रंगत देखने को मिल रही है। भिवाड़ी की सोसायटीज के स्वीमिंग पूल के अलावा दो दर्जन से अधिक स्थानों पर बनाए गए कृत्रिम घाट पर रविवार को पूर्वांचल के लोग अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे। इससे पूर्व शनिवार को बाजारों में छठ पूजा सामग्री खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पूर्वांचल के लोगों के घरों पर आकर्षक सजावट की गई है तथा छठ के गीत बज रहे हैं और प्रसाद तैयार किए जा रहे हैं। इस पर्व का महत्व व लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्थानीय लोग भी इसके आयोजन में शामिल होते हैं तथा पथरेड़ी स्थित श्रीराम पिस्टन्स एन्ड रिंग्स लिमिटेड (Shriram Pistons & Rings Ltd) सहित कई कंपनियां भी सहयोग करती हैं। भिवाड़ी के यूआईटी सेक्टर पांच छठ पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, महासचिव धर्मेंद्र कुमार, संरक्षक अशोक तिवारी व सदस्य संतोष सिंह दिवाली के पहले से ही छठ पूजा की तैयारियां शुरू कर दिया था। अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि इस साल भोजपुरी गायक कलाकार धनंजय शर्मा, प्रियंका पाण्डे, मधु पाण्डे अपनीमधुर आवाज मव भोजपुरी गीतों की मधुर स्वर लहरियां बिखेरेंगी जबकि RB Musical Group के राजू बाबा व अन्य म्यूजिशियन तबले, हारमोनियम व ढोलक पर संगत करेंगे। भोजपुरी कलाकारों को सुनने के लिए भोजपुरी समाज के लोगों में खासा उत्साह है तथा रविवार रात से सोमवार अलसुबह तक कार्यक्रम में कलाकार अपनी प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन करेंगे।