Rajasthan Assembly Election 2023 : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कल तिजारा आएंगे, कांग्रेस प्रत्याशी ईमरान खान के समर्थन में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

खोहरी खुर्द गांव में कांग्रेस प्रत्याशी ईमरान खान का स्वागत करते ग्रामीण।

NCRkhabar@Bhiwadi. आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge, Congress President) शनिवार को तिजारा आएंगे और चन्द्रलोक सिटी में सुबह साढ़े ग्यारह बजे कांग्रेस प्रत्याशी ईमरान खान ( Imran Khan, Congress Candidate) के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह कांग्रेस के अन्य नेता हिस्सा लेंगे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने विधायक संदीप यादव को तिजारा में होने वाली सात गारन्टी यात्रा एवं चुनावी सभा के संचालन के लिए इंचार्ज नियुक्त किया है।

खोहरी खुर्द गांव में कांग्रेस प्रत्याशी ईमरान खान का स्वागत करते ग्रामीण।

कांग्रेस प्रत्याशी ईमरान खान ने किया गांवों में किया जनसंपर्क

उधर कांग्रेस प्रत्याशी ईमरान खान ने शुक्रवार को खोहरी खुर्द व झिवाना सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क किया और शनिवार को तिजारा में होने वाली चुनावी सभा मे आने के लिए निमंत्रण दिया।इस दौरान ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रत्याशी ईमरान खान का माला व पगड़ी बाँधकर मान सम्मान किया व अपना जनसमर्थन किया व चुनाव में तन मन धन से साथ रहने का वादा किया।

 

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]