द सागर स्कूल (The Sagar School) में आईपीएससी बैडमिंटन बॉयज़ टूर्नामेंट का कल होगा फाईनल

Sports Desk@ncrkhabar.com राजस्थान के तिजारा-फ़िरोजपुर झिरका रोड (Tijara-Firojpur Jhirka Road) पर स्थित द सागर स्कूल (The Sagar School) में आयोजित आईपीएससी बैडमिंटन बॉयज टूर्नामेंट (IPSC Badminton Boys Tournament) का समापन गुरुवार को होगा। टूर्नामेंट के तीसरे दिन कई रोचक मुकाबले खेले गए, जिसमें मेज़बान द सागर स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। द सागर स्कूल के खिलाड़ी सिद्धार्थ सिंह, आरव जयपुरिया और शिवांश अग्रवाल ने अंडर 14 , मौलिक गुप्ता, दिव्यमान अवस्थी, हर्षिल खत्री, डेलेक्स नोरबू, जतिन साई गंगीसेट्टी ने अंडर 17, चैतन्य चौधरी, सर्वांश सिंह, लव बंसल और ईशान अग्रवाल ने अंडर 19 आईपीएससी बैडमिंटन बॉयज़ टूर्नामेंट 2023 में सागर स्कूल का प्रतिनिधित्व किया। इस वर्ष द सागर स्कूल में आयोजित आईपीएससी बैडमिंटन बॉयज टूर्नामेंट, में भारत के 21 स्कूलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को होगा।

द सागर स्कूल में आयोजित IPSC बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेते खिलाड़ी।

 

 

Leave a Comment