NCRkhabar.com@Bhiwadi. भिवाड़ी के गौरव पथ पर स्थित प्रेसिडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल (Presidency The International School) में आयोजित चौदहवीं सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल प्रतियोगिता (CBSE XIV Cluster Football Tournament) का खिताब डीएवी एचजेडएल जवारमाइन्स की टीम ने अपने नाम किया है। सोमवार को खेले गए फाईनल में डीएवी एचजेडएल जवारमाइन्स की टीम ने मेजबान प्रेसीडेंसी स्कूल को 2-0 से हराकर खिताबी जीत हासिल किया है। प्रेसिडेंसी स्कूल के मैनेजर मनोज शर्मा, ममता मॉडर्न स्कूल दिल्ली की प्रिंसिपल पल्लवी शर्मा, प्रेसिडेंसी स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी मल्होत्रा, सीबीएसई के टेक्निकल डेलिगेट डॉ अजीत नागर व प्रवक्ता भुवनेश दत्त व्यास ने विजेता, उपविजेता व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को ट्रॉफी व पदक देकर सम्मानित किया। प्रेसिडेंसी स्कूल के मैनेजर मनोज शर्मा ने बताया कि विजेता व उपविजेता टीम 15 नवंबर से केरल में आयोजित सीबीएसई राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।
प्रतियोगिता में 80 टीमों ने लिया था हिस्सा