NCRkhabar@Bhiwadi. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) दिल्ली एवं राजस्थान (Rajasthan) के सर्वोत्तम आवासीय सहशिक्षा विद्यालय ” द सागर स्कूल ” (The Sagar School) के सुरम्य , हरित , प्रदूषणरहित परिसर में भारतवर्ष के अग्रणी पब्लिक स्कूलों का पाँच दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ 5 अक्टूबर से होगा।
द सागर स्कूल के प्रिंसिपल डॉ अम्लान के साहा ( Dr Amlan K. Saha) ने रविवार की आरम्भ होने वाले इस टूर्नामेंट के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिगोगिता के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर द सागर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के 27 बैडमिंटन रेफरी टूर्नामेंट का संचालन करेंगे।
1939 में हुई थी इंडियन पब्लिक स्कूल कॉन्फ्रेंस की स्थापना
प्रिंसिपल डॉ अम्लान के साहा ने बताया कि इंडियन पब्लिक स्कूल कॉन्फ्रेंस की स्थापना 1939 में हुई थी। इंडियन पब्लिक स्कूल माध्यमिक शिक्षा के एक स्वतंत्र और निजी संस्थान है । भारत के शीर्ष पायदान के बोर्डिंग और डे-कम बोर्डिंग , सैनिक एवं सैन्य स्कूल इस स्कूल सम्मेलन का हिस्सा हैं। वर्तमान में द सागर स्कूल सहित भारत वर्ष के उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षाप्रदान करने वाले 77 विद्यालय इंडियन पब्लिक स्कूल कॉन्फ्रेंस के सदस्य हैं। उनका उद्देश्य शैक्षणिक और पाठ्येतर गतिविधियों पर जोर देकर छात्रों के सर्वांगीण विकास को सुविधाजनक बनाना है।
प्रतियोगिता में ये टीमें लेंगी हिस्सा
इस टूर्नामेंट में इंडियन पब्लिक स्कूल कॉन्फ्रेंस के सदस्य डेली कॉलेज इंदौर , दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर के पुरम , जेनिसिस ग्लोबल स्कूल नोएडा , एल के सिंघानियां एजुकेशन सेंटर , गोटन , मेयो कॉलेज अजमेर , मॉडर्न स्कूल नई दिल्ली , राजकुमार कॉलेज रायपुर , सैनिक स्कूल रेवा, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल देहरादून , द दून स्कूल देहरादून , द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर , द हैदराबाद पब्लिक स्कूल बेगमपेट, द लॉरेंस स्कूल लवडेल , द मान स्कूल दिल्ली , द पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा , द राजकुमार कॉलेज राजकोट , वल्लभ आश्रमस एम जी एम अमिन एंड वी एन स्वामी स्कूल वलसाद , विद्या निकेतन ( बिरला पब्लिक स्कूल ) पिलानी , वेल्हम बॉयज स्कूल देहरादून , यादवेंद्र पब्लिक स्कूल पटियाला एवं मेजवान द सागर स्कूल सहित 21 विद्यालयों के 250 खिलाड़ी खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इस बैडमिंटन महासंगम की तैयारी बड़े उत्साह के साथ की जा रही है। यह प्रतियोगिता 9 नवंबर 2023 तक चलेगी।