Bhiwadi : MPS ADHARSHILA, a leading educational institution for tiny tots, today successfully conducted its Annual Function Starlit Symphony at school premises. The Program was graced by the presence of ED Tapati Chatterjje, Principal Mr. Saju PK , Vice Principal Mr Sunil Bhargava and Deputy Headmistress Ms. Ritu Grover.
The day was a blend of creativity, talent and imagination as students of Grade Pre Nursery to II came together to celebrate and showcased the extra ordinary skills and talent.
The Annual Function featured captivating performances, including captivating dance acts and theatrical presentation, all centered around the themes of weather phenomenon and mysteries of universe. The students’ enthusiasm and passion shone brightly on stage, leaving the audiences mesmerized and inspired.
Madam Tapati Chatterjee expressed her admiration for the students’ exceptional
performances. Principal Mr. Saju PK praised the school’s commitment to nurturing not just academic excellence but also fostering creativity and holistic development among the students.
एमपीएस आधारशिला के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने की तारों की यात्रा
भिवाड़ी के प्रमुख शिक्षण संस्थान एमपीएस आधारशिला का वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव का आयोजन “मौसम की जगह और तारों की यात्रा” थीम पर किया गया। कार्यक्रम में एमपीएस की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ताप्ती चटर्जी, प्रिंसिपल साजू पी. के. वाईस प्रिंसिपल सुनील भार्गव एवं सह मुख्य अध्यापिका ऋतु ग्रोवर उपस्थित थीं। इस कार्यक्रम ने सृजनात्मकता, प्रशस्ति और कल्पना की अदभुत धारा प्रस्तुत की जब छात्र, शिक्षक और माता-शपता साथ में आए, जिससे मौसम की अदभुतता और तारों की रहस्यमय यात्रा का जश्न मनाया जा सके। इस दौरान विद्यार्थियों ने नृत्य व संगीत की शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। एमपीएस की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमती ताप्ती चटर्जी ने एमपीएस आधारशिला के छात्रों अद्वितीय प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों में सर्जनात्मकता और पूर्ण विकास को पोषित करने के लिए की गई प्रशासनिक क्षमता की सराहना की। प्रिंसिपल साजू पी. के. ने अभिभावकों के समर्थन व सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होंने उद्यमिीलता और सीखने व पढ़ने को महत्वपूर्ण बताया जो कल के लीडर बनाने के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम में संगीत, नृत्य व रंगमंच की प्रस्तुतियों ने मौसम की प्रक्रिया और ब्रह्मांड के रहस्य के चारों ओर घूमती थी। विद्यार्थियों की उत्साही व प्रेमभरे प्रदर्शन ने दर्शकों को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम ने ना सिर्फ विद्यार्थियों की कलात्मक व रचनात्मक प्रतिभाओं को दर्शाया बल्कि स्कूल की प्रतिबद्धता को प्रकट किया कि यह एक संपूर्ण शिक्षा प्रदान करने का संकल्प रखता है, जो छात्रों को जिज्ञासा और सीखने की प्रेरणा प्रदान करता है।
एमपीएस आधारशिला वहााँ के छात्रों को सजीव करने, नवाचार करने और उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करने के लिए समर्पित है। इस सफल वार्षिक कार्यक्रम ने स्कूल के दृढ़ दृष्टिकोण का परिचय दिया कि यह ना सिर्फ अकादमिक उत्कृष्टता का परिचय कराता है, बल्कि एक संपूर्ण व्यक्ति के विकास में जुटा हुआ उदाहरण प्रस्तुत करता है, जो कल के नेता को सामना करने के तत्पर और समर्पित बनाता है।