प्रेसिडेंसी स्कूल भिवाड़ी में 3 से 7 नवंबर तक होगा सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल टूर्नामेंट, 80 से ज़्यादा टीमें लेंगी प्रतियोगिता में हिस्सा

NCRkhabar@Bhiwadi. प्रेसीडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल भिवाड़ी (Presidency The International School) में आगामी तीन से सात नवंबर तक सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल टूर्नामेंट (CBSE Cluster XIV Football Tournament) का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट में राजस्थान की 80 से अधिक टीमें हिस्सा लेंगी। प्रेसिडेंसी स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी मल्होत्रा ने बताया कि उनके स्कूल को आगामी तीन से सात नवंबर तक सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान की तकरीबन 80 से अधिक टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम1 रूप दिया जा रहा है और तीन नवंबर को रंगारंग कार्यक्रम के साथ फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा। इस मौके पर प्रेसीडेंसी स्कूल के मैनेजर मनोज शर्मा, ममता मॉडर्न स्कूल दिल्ली की प्रिंसिपल पल्लवी शर्मा सहित कई गणमान्य लोग खिलाड़ियों की हौसला अफ़ज़ाई के लिए उपस्थित रहेंगे। गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में प्रेसिडेंसी स्कूल ने सीबीएसई नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया था, जिसमें सीबीएसई से संबद्ध सभी रीजन के स्कूलों ने हिस्सा लिया था। भिवाड़ी में स्कूली स्तर पर फुटबॉल को बढ़ावा देने में प्रेसिडेंसी स्कूल का नाम प्रमुखता से लिया जाता है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]