राजपूत सभा धारुहेड़ा ने धूमधाम से मनाया विजयदशमी पर्व, प्रतिभाओं का किया सम्मान

NCRkhabar@Dharuheda. राजपूत सभा धारुहेड़ा (Rajput Sabha Dharuehda) की ओर से मंगलवार को महाराणा प्रताप सेक्टर 6 पार्क वन धारुहेड़ा में दशहरा परिवार मिलन समारोह एवं शस्त्र पूजन धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व विशिष्ट अतिथि धारुहेड़ा नगर पालिका कंवर सिंह, पार्षद, इंद्रपाल मुकदम, पार्षद डीके शर्मा, पार्षद मनोज सैनी, महेंद्र सिंह  चौहान जिला अध्यक्ष रेवाड़ी राजपूत सभा, दीवान सिंह चौहान एडवोकेट, बैकुंठ सिंह परमार, बीएमए के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान, सीएमटी ग्रुप के डायरेक्टर सुशील चौहान, धर्मवीर सिंह यादव जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा रेवाड़ी, राजकुमार छोकर जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि राम और कृष्णा इस धरती के कण-कण में समाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि  दशहरा पर्व पर हम सब प्रेम भाईचारे और आपस में मिलकर रहने का संकल्प लें तथा सब लोग मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के दिखाए हुए मार्ग पर चलें। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने महाराणा प्रताप के पार्क के विकास के लिए सरकार से हर संभव मदद देने का वादा किया और विधायक कोष से  20 लख रुपए देने की घोषणा की। इसके अलावा अपने निजी कोष से एक लाख रुपए राजपूत सभा धारुहेड़ा को देने की घोषणा की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वृंदावन से आए संत शिरोमणि बालक दास महाराज ने पूरे हिंदू समाज को जात-पात से उठकर एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब भगवान राम रावण पर विजय करके अयोध्या पधारे थे तब यह शस्त्र पूजन किया गया था। उन्होंने कहा कि धर्म की नस के लिए किसी पर भी अगर शस्त्र उठाना पड़े तो हिंदू समाज को पूरे तैयार रहना होगा। आने वाला समय बहुत विकट है इसलिए हमें हमारी संतति पर भी जोड़ देना पड़ेगा हिंदुओं को जनसंख्या वृद्धि भी करनी पड़ेगी नहीं तो आने वाले समय में हिंदू समाज इस भारत भूमि पर अल्पसंख्यक बन जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंवर संजय सिंह राजावत राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय संघर्ष समिति ने की। इस अवसर पर राजपूत सभा धारुहेड़ा के अध्यक्ष सूबेदार मेजर चरण सिंह ने सभी लोगों का स्वागत किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष जितेंद्र नेगी, कप्तान सिंह परमार, सलीम सिंह चंदेल, सरजीत सिंह, नरेंद्र सिंह छोकर, गंगा सिंह, वीरेंद्र सरोलिया, रोहित कुमार, संजीव चौहान, विजयपाल सिंह,  राजपाल सिंह,  कप्तान सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे। नगर पालिका अध्यक्ष कंवर सिंह यादव ने कहा कि इस पार्क को डेवलपमेंट करने के लिए हमने नगर पालिका में प्रस्ताव पास कर दिया है और इसको बहुत ही सुंदर सुसज्जित पार्क बनाया जाएगा, जिससे आम जनमानस के कार्य आ सके  राजपूत सभा के अध्यक्ष सूबेदार मेजर रिटायर चरण सिंह छोकर ने आए हुए अतिथियों का और सभी जनता का धन्यवाद किया

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]