जाटव समाज भिवाड़ी ने चिरंजीवी लाल को अध्यक्ष मानने से किया इंकार, जल्द मीटिंग बुलाकर चुनेंगे नया अध्यक्ष

[adsforwp id="60"]

NCRkhbaar@Bhiwadi. कस्बे के सूरज सिनेमा के पास राजू पार्षद संथालका के कार्यालय पर जाटव समाज की मीटिंग हुई। मीटिंग में गत रविवार को हरचंदपुर गांव मेंकुछ लोगों की तरफ से  जाटव समाज का अध्यक्ष चिरंजी लाल को चुन लिए जाने और असहमति जताते हुए उनका बहिष्कार करने का निर्णय किया गया। मीटिंग में 8-10 गांवों के जाटव समाज ने चिरंजी लाल को अध्यक्ष नहीं मानते आगामी दिनों में मीटिंग कर समाज का अध्यक्ष नियुक्त करने पर सहमति जताई गई। मीटिंग में पूर्व प्रधनाचार्य संत राम सैदपुर, प्रेम हरचंदपुर, किशन चंद हरचंदपुर, चेतराम साथलका, छोटे लाल भिवाड़ी, रामलाल थानेदार भिवाड़ी, राजबीर बिलाहेड़ी, निरंजन सांथलका, पूर्ण चंद सैदपुर, प्रकाश हरचंदपुर, घनश्याम सांथल्का, निरंजन टीना भिवाड़ी, धर्मपाल मिलकपुर गुर्जर, प्रवीण आलमपुर, बंदर कुमार हरचंदपुर, हरिसिंह हरचंदपुर, बाबू लाल पार्षद रामपुरा, नेकचंद पार्षद रामपुरा, राजेश पार्षद मिलकपुर गुर्जर, मनोज भिवाड़ी, महेश हरचंदपुर, किशोर हरचंदपुर, सूरज सांथलका, सुरेन्द्र, श्याम सिंह, राजू पार्षद सांथलका, डॉक्टर ओमप्रकाश जाटव बिलाहेड़ी व  कृष्ण हरचंदपुर आदि उपस्थित थे।

 

 

Leave a Comment

चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]