राजस्थान में कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, चुनावी मैदान में उतारे 43 उम्मीदवार, तिजारा का सस्पेंस बरकरार, जानिए किसको मिला टिकट और किसे पार्टी ने किया दरकिनार

NCRkhahar@New Delhi. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने  राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की ओर से रविवार को जारी की गई लिस्ट में 43 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इससे पहले कांग्रेस ने शनिवार को 33 उम्मीदवार घोषित किए थे। अब कुल मिलाकर 76 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। पहली सूची में कांग्रेस ने 33 में से 32 विधायकों को पुनः टिकट दिया है। कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में डीग से विश्वेंद्र सिंह, केकरी से रघु शर्मा और सिविल लाइन्स विधानसभा सीट से प्रताप सिंह खाचरियावास को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले प्रमोद जैन भाया को अंता विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य को कांग्रेस ने पाली जिले की सोजत विधानसभा क्षेत्र से टिकट गया है। तिजारा विधानसभा सभा सीट से दूसरी सूची में उम्मीदवार के नाम का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन रविवार को भी उन्हें मायूस होना पड़ा।

गहलोत सरकार के इन मंत्रियों को मिला टिकट

अशोक गहलोत सरकार में वर्तमान समय में मंत्री गोविंद राम मेघवाल, डॉ. बीडी कल्ला, प्रताप सिंह खाचरियावास, विश्वेंद्र सिंह, प्रसादी लाल मीना, उदय लाल, प्रमोद जैन भाया, शकुंतला रावत, रामलाल जाट और सुखराम विश्नोई हैं को टिकट दिया गया है। इसके अलावा  दूदू विधानसभा सीट से बाबू लाल नागर को टिकट मिला है। नागर को गहलोत का करीबी और वफादार माना जाता है। उन्होंने पिछला चुनाव निर्दलीय लड़ा था लेकिन संकट में फंसी अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार को बनाने व बचाने वालों में शामिल  थे। इससे पहले राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर जारी की गई कांग्रेस की पहली सूची में 33 नाम थे। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (72 साल) और निवर्तमान स्पीकर सीपी जोशी (73 साल) को भी टिकट दिया गया है।

 

राजस्थान में कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट।

Leave a Comment

[democracy id="1"]