भिवाड़ी कालीबाड़ी ट्रस्ट की ओर से मनाया जा रहा है दुर्गा पूजा महोत्सव, मुख्य अतिथि समाजसेवी व उद्योगपति राजवीर दायमा ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी कालीबाड़ी ट्रस्ट( Bhiwadi Kali Bari Trust) यूआईटी सेक्टर दो की ओर से दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। दुर्गा पूजा समारोह के दूसरे दिन शनिवार को मुख्य अतिथि उद्योगपति व समाजसेवी राजवीर दायमा, कालीबाड़ी ट्रस्ट (रजि.) के चेयरमैन विश्वजीत सेनगुप्ता व अध्यक्ष टी के चक्रवर्ती, नगर परिषद के वार्ड संख्या दो से पार्षद एवं फेस्टिवल चेयरमैन अमित नाहटा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद अलवर से आए भजन गायकों ने मां दुर्गा की महिमा का गुणगान किया। महासचिव प्रोबीर प्रमाणिक ने बताया कि पिछले पांच साल से दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 24 अक्टूबर को सिंदूर खेला होगा व बावल में माता की मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कालीबाड़ी चेयरमैन विश्वजीत सेनगुप्ता, फेस्टिवल चेयरमैन अमित नाहटा, अध्यक्ष टी के चक्रवर्ती व महासचिव प्रवीण कुमार प्रामानिक, ट्रेजरार सुखदेव सूकूल सीनियर मेंबर अशोक गंगोपाध्याय, संरक्षक ताप्ती चटर्जी, अभिजीत साहा, अंकन गुप्ता, केशु गुर्जर, नवनीत चौधरी का योगदान रहा। कार्यक्रम में कोर कमेटीम के सदस्य सुकांता साहा, सोमनाथ चटर्जी, सुमित सरकार, चंचल सामंत, असीम मंडल,  बीसी सरकार दिलीप डे , जीमूत गराई ,राजकुमार चौधरी, पराष्टी चटर्जी, संजय सिन्हा, अंजन राय, अमित हाजरा, उज्ज्वल भौमिक व गोकुल मण्डल आदि  उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि समाजसेवी राजवीर दायमा को सम्मानित करते आयोजक।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

मॉडर्न पब्लिक स्कूल को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व उत्कृष्ट प्रशासन के लिए मिला इंडिया एजुकेशन एवं इंस्टीट्यूशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड, पद्मश्री डॉक्टर सी. आर. चंद्रशेखर ने प्रधानाचार्य पी.के. साजू को दिया अवार्ड