NCRkhabar@New Delhi.तम्बाकू नियंत्रण एवं रोकथाम की दिशा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर टोबेको कंट्रोल एक्सीलेंस अवार्ड (Tobacco Control Excellence Award) से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड शुक्रवार को दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministery) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान तम्बाकू नियंत्रण के क्षेत्र में किए गए राजस्थान के प्रयासों को सराहा गया। उल्लेखनीय है कि राजस्थान टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 2023 की सभी गतिविधियों में अव्वल रहा है। अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शुभ्रा सिंह (Shubra Singh ACS Medical & Health) ने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हेकाली जिमोमी एवं एडिशनल डीडीजी डॉ. एल स्वास्थिचरण ने राजस्थान में तम्बाकू नियंत्रण के क्षेत्र में हुए नवाचारों एवं कोटपा एक्ट के बेहतरीन क्रियान्वयन हेतु राजस्थान को टोबेको कंट्रोल एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया है। स्टेट नोडल ऑफिसर, एनटीसीपी डॉ. एसएन धौलपुरिया एवं एडिशनल एसपीओ श्री नरेंद्र सिंह ने यह अवार्ड प्राप्त किया। सिंह ने इस उपलब्धि के लिए तम्बाकू नियंत्रण के क्षेत्र में काम कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम, विभिन्न संस्थाओं एवं इस अभियान से जुडे़ सभी सदस्यों को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में तम्बाकू फ्री यूथ कैम्पेन के माध्यम से युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। इसके तहत 60 दिवसीय तम्बाकू मुक्त राजस्थान कार्ययोजना लागू कर जागरुकता कार्यक्रम, शपथ ग्रहण सहित विभिन्न गतिविधियां संचालित की गयी।