NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी के कहरानी, भिवाड़ी, चोपानकी व पथरेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती का सामना कर रहे उद्योगपतियों की समस्याओं एवं उनके निराकरण के लिए बुधवार को बीआईआईए अध्यक्ष प्रवीण लांबा के नेतृत्व में बैठक बुलाई गई। बैठक में जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता सुधीर पांडे, अधिशासी अभियंता सीताराम व सहायक अभियंता चंद्रेश शर्मा का सचिव हरीश गौड़ ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। अध्यक्ष प्रवीण लांबा ने डिस्कॉम अधिकारियों को औद्योगिक क्षेत्र में व्याप्त बिजली की समस्याओं से अवगत कराया। अधीक्षण अभियंता सुधीर पांडे ने बताया कि डिस्कॉम चार-पांच जीएसएस बनाने के लिए रीको से जमीन आवंटित करवाया जा रहा है और जमीन एक-दो दिन में अलॉट होने के बाद जीएसएस स्थापित करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। पांडे ने कहा कि जीएसएस बनने के बाद उद्योगों को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति बंद होने के बारे में सहायक अभियंता चंद्रेश शर्मा को तुरंत सूचित करें। मीटिंग मस उपस्थित के. के. मेटल के बरार साहब ने कहा कि जीएसएस स्थापित कर चालू करने में 4 से 6 महीने लग जाएंगे। बिजली कटौती का तत्काल प्रभाव से क्या समाधान है। इस पर अधीक्षण अभियंता सुधीर पांडे ने कहा कि बीआईआईए का प्रतिनिधिमंडल उच्च अधिकारियों से मिले क्योंकि शेड्यूल्ड पावर कट डिस्कॉम से आता है। उद्यमी संजय मित्तल ने कहा कि ट्रिपिंग की बहुत बड़ी समस्या है और हर 15 मिनट में ट्रिपिंग होती है। सुधीर पांडे ने कहा कि 60% ट्रिपिंग बिजली विभाग की वजह से होती है और 40% फैक्ट्री के इंटरनल सिस्टम की वजह से होती है, उन्होंने कहा कि हम भी फीडर वाइस सिस्टम पर फोकस करेंगे एवं उद्योग भी अपने सिस्टम को ठीक करें। अध्यक्ष प्रवीण लांबा ने कहा कि जिस तरह जापानी जोन को 24 घंटे बिजली दी जा रही है, उसी तरह भारतीय उद्योगों को 24 घंटे बिजली दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएक्यूएम बिजली विभाग को 24 घंटे बिजली देने के लिए निर्देशित कर चुका है लेकिन इसके बावजूद उद्योगपति बिजली कटौती की मार झेल रहे हैं। एक्वालाइट फैक्ट्री के प्रतिनिधि एन. एस. यादव ने कहा कि फाल्ट को ठीक करने में घंटों लग जाते हैं, इस पर एस. ई. सुधीर पांडे ने कहा कि हम एक टीम और बुलाएंगे जिससे फाल्टस को जल्द ठीक किया जा सके। अध्यक्ष प्रवीण लांबा ने एसई सुधीर पांडे से कहा कि भिवाड़ी क्षेत्र में उद्योगों की बहुतायत को देखते हुए बिजली विभाग को उचित प्लानिंग करनी चाहिए तथा शेड्यूल्ड मेंटिनेस पर ध्यान देना होगा। लांबा ने बिजली विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। बैठक में जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सुधीर पांडे, अधिशासी अभियंता सीताराम, सहायक अभियंता चंद्रेश शर्मा, बी आई आई ए सचिव हरीश गौड़ ,कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा, संरक्षक हरिराम शर्मा, ओ. पी. अग्रवाल, विपिन चौधरी सहित बड़ी संख्या में उद्योगों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।