NCRkhabar@Bhiwadi. तिजारा विधानसभा क्षेत्र (Tijara Assembly) से भाजपा प्रत्याशी व सांसद बाबा बालकनाथ (Baba Balaknath, MP) नवरात्रि के पहले दिन रविवार को गाड़ियों के भारी लवाजमे के साथ भिवाड़ी आए तथा मंशा चौक पर आतिशबाजी व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। बाबा बालकनाथ का स्वागत करने के लिए अलवर, कोटपूतली बहरोड़ व खैरथल-तिजारा जिले के अलावा हरियाणा के अहीरवाल क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग गाड़ियां लेकर भिवाड़ी आए तथा तिजारा तक दौरा कर मंदिरों व गुरुद्वारा में जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ मंशा चौक पर स्वागत के बाद बुलडोजर में सवार हुए और जयकारे लगाए। उनके साथ बुलडोजर में पूर्व सभापति संदीप दायमा भी सवार हुए। इस दौरान उपस्थित भीड़ ने बाबा बुलडोजर व भावी मुख्यमंत्री के नारे लगाए। भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ मंशा चौक से आलमपुर मंदिर तक जेसीबी चलाकर ले गए। आलमपुर मंदिर में दर्शन के बाद गाड़ियों के काफिले के साथ कालीखोली मंदिर पहुंचकर बाबा मोहनराम की जोत के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। यहां से बाबा बालकनाथ का काफिला खिजुरीवास गांव पहुंचा, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया और चुनाव में भारी बहुमत से जिताने का आवश्वासन दिया। इसके बाद बाबा बालकनाथ का मटिला, टपूकड़ा, गैलपुर व तिजारा में अनेक स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजन ने स्वागत किया। नवरात्रि के पहले दिन भिवाड़ी से लेकर तिजारा तक आशीर्वाद यात्रा के दौरान भाजपा प्रत्याशी ने खुद को भावी मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश किया। बाबा के समर्थक यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि वह तिजारा विधानसभा से विधायक नहीं भावी मुख्यमंत्री को वोट कर रहे हैं। मंशा चौक पर प्रदीप दायमा और इंद्रजीत यादव ने माल्यार्पण कर व पटका पहनाकर बाबा बालकनाथ का स्वागत किया। बाबा बालकनाथ के साथ दौरे में पूर्व सभापति संदीप दायमा, पार्षद सुबेसिंह भिदुड़ी, इंद्रजीत यादव, बीके अवस्थी, राजकुमार चौधरी, मानस मंडल, विक्रम यादव, सुरेश दलाल, प्रदीप दायमा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।