राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न एजेंसियों ने की बड़ी कार्रवाई, इस सप्ताह पकड़ी 58 करोड़ रुपए से ज्यादा की ड्रग्स, शराब, कीमती धातु और नगदी, एक माह में अलग-अलग एजेंसियों ने 170 करोड़ रुपए से अधिक की कीमत के ड्रग्स, शराब, सोना व नगदी पकड़ी

[adsforwp id="60"]

NCRkhabar@Jaipur. आगामी 23 नवंबर को होने वाले राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 ( Rajasthan Assembly Election)  के मद्देनजर सरकारी जांच एजेंसियों ने अवैध रूप से ड्रग्स, शराब तस्करी व निर्धारित मात्रा से अधिक नगदी ले जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दिया है। राजस्थान में इस सप्ताह विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों ने रिकॉर्ड 58 करोड़ रूपए से ज्यादा का ड्रग्स, शराब, सोना, फ्रीबीज व नगदी पकड़ा है। वहीं पिछले एक महीने में एजेंसियों ने 170 करोड़ रु की कीमत से ज्यादा के ड्रग्स, शऱाब, सोना, फ्रीबीज व नगदी पकड़ा है। राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ( Praveen Gupta, CEO Rajasthan)  ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में ये जानकारी दी गयी है। इसमें पिछले एक सप्ताह में 4 करोड़ 41 लाख रू कैश, ड्रग्स लगभग 20 करोड़ रूपए, शराब 5 करोड़ 59 लाख रूपए और सोना- चांदी 9.5 करोड़ रूपए की जब्ती की गई है जबकि फ्रीबीज 18.69 करोड़ के जब्त की गई है। गुप्ता ने बताया कि पिछले एक माह में 14 करोड़ रूपए से ज्यादा का कैश 64 करोड़ रुपए की मादक सामग्री और 17.40 करोड़ रू की शराब, सोना चांदी 32..5 करोड़ और फ्रीबीज 31 करोड़ रू से ज्यादा के है। इन एजेंसियों में राज्य पुलिस ( Rajasthan Police) , राज्य एक्साइज विभाग, नारकोटिक्स विभाग ( Narcotics Department) एवं आयकर विभाग ( Income Tax Department) प्रमुख है।

Leave a Comment

चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]