NCRkhabar@Jajpur. राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा ( Usha Sharma C. S. Rajasthan) ने हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ( Sanjeev Kaushal, CS Haryana) तथा वहां के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि आपसी समन्वय एवं साझा प्रयासों से पूरी तरह चौकस रहकर चुनाव के दौरान पुख्ता कानून-व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
हरियाणा से सहयोग एवं सूचनाएं साझा करने का किया आग्रह
मुख्य सचिव उषा शर्मा ने हरियाणा की सीमा से लगते प्रदेश के जिलों में अवैध शराब की तस्करी रोकने, राष्ट्रीय राजमार्गों से गुजरने वाले वाहनों की आकस्मिक चैकिंग, बॉर्डर चैक पोस्ट, सीमावर्ती जिलों में आपराधिक तत्वों पर चौकसी रखने आदि पर हरियाणा सरकार के अधिकारियों से सहयोग एवं सूचनाएं साझा करने का आग्रह किया। मुख्य सचिव हरियाणा ने चुनाव के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया।
अंतरराज्यीय सीमा पर नाकाबंदी के दिये निर्देश
बैठक में दोनों मुख्य सचिव ने आपसी समन्वय से अन्तरराज्यीय सीमा पर नाकाबंदी, अन्तरराज्यीय गैंगस्टरों पर निगरानी, अवैध शराब की तस्करी रोकने सहित सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान और हरियाणा मिलकर आगामी विधानसभा चुनावों में कानून और व्यवस्था को बनाए रखकर भारतीय निर्वाचन आयोग की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ( Umesh Mishra, DGP) ने कहा कि चुनाव के दौरान अंतरराज्यीय सीमा पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाएं जो पारस्परिक समन्वय के साथ अंतरराज्यीय गिरोहों की गतिविधियों पर नजर रखें। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ( Shatrujeet Kapur, DGP Haryana), राजस्थान के डीजी कानून-व्यवस्था राजीव शर्मा, मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता ( Praveen Gupta, CEO Rajasthan), प्रमुख सचिव गृह आनंद कुमार, शासन सचिव गृह भानुप्रकाश येटरू सहित अन्य अधिकारी भी इस दौरान वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जुड़े।
—
Post Views: 706