NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (BMA) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चौधरी जसवीर सिंह राणा ( Ch. Jasveer Singh Rana) का रविवार को हरियाणा के झज्जर दादरी रोड पर स्थित उनके पैतृक गांव ईमलौटा में पगड़ी बांधकर व माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। बीएमए अध्यक्ष चौधरी जसवीर सिंह का स्वागत करने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा तथा गांव के बड़े बुजुर्गों ने चौधरी जसवीर सिंह को आशीर्वाद दिया जबकि उनके पुराने सहपाठी उन्हें देखकर खिलखिला उठे। ग्रामीणों ने भिवाड़ी के सबसे बड़े औद्योगिक संगठन बीएमए का अध्यक्ष एवं दादा बनने पर बधाई दी कार्यक्रम के दौरान बीएमए अध्यक्ष चौधरी जसवीर सिंह ने गाँव के विकास में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
स्वागत समारोह में उपस्थित ग्रामीण।
Post Views: 519