Ncrkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी में नाले की सफाई के दौरान खुशखेड़ा जाने वाली पाईपलाईन क्षतिग्रस्त होने से अलवर बाईपास पर दो दिन से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। भिवाड़ी प्रशासन ने राजस्थान सीमा में नाले को अवरुद्ध कर दिया है, जिससे अलवर बाईपास की तरफ पानी जाने से रोका जा सके लेकिन इसके बावजूद रिसाव होकर घरेलू पानी आगे जा रहा है। इसके साथ ही महेश्वरी की सीमा में बसी कालोनियों का पानी भिवाड़ी से अलवर बाईपास की तरफ जा रहे नाले में छोड़ा रहा है, जिससे महेश्वरी गेट के पास ओवरफ्लो हो रहा है। गन्दे पानी का समस्या को हल करने में दोनों राज्यों का प्रशासन विफल रहा है और एक दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं। इसका खामियाजा दोनों राज्यों की जनता भुगत रही है। अलवर बाईपास तिराहे से लेकर धारुहेड़ा जाने वाले रोड के दुकानदार व पेट्रोल पंप मालिकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। नगर परिषद के कर्मचारी रविवार को पाईपलाईन को ठीक करके अलवर बाईपास पर भरे पानी को मडपंप से निकालने की मशक्कत करते रहे। इससे सोमवार तक जलभराव खत्म होने की संभावना है। स्थानीय नगर पार्षद हवा सिंह दायमा रविवार सुबह से नगर परिषद की टीम के साथ मौके पर खड़े होकर टूटी पाईपलाईन को ठीक करवाकर अलवर बाईपास से जलभराव की समस्या खत्म करवाने में जुटे रहे। उन्होंने बताया कि ट्रीटेड पानी को खुशखेड़ा भेजने के लिए बिछाई गई पाईप लाईन नाले की सफाई के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे जलभराव हो गया था। अब पाइपलाइन की मरम्मत करवाकर अलवर बाईपास पर भरे पानी को मडपंप से निकलवाकर खेत मे डलवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि फैक्ट्रियों का पानी अलवर बाईपास पर आना बंद हो गया है लेकिन महेश्वरी की सीमा में बसी कलोनियों का पानी पास से जा रहे नालेके छोड़ा जा रहा है। इसके अलावा भिवाड़ी का भी कुछ घरेलू पानी इस नाले में आ रहा है, जिसे रोका जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि गंदे पानी की समस्या की वजह से अलवर बाईपास तिराहे के निकट दोनों तरफ के दुकानदारों की ग्राहकी खत्म हो गई है।
Post Views: 208