NCRkhabar@Jaipur. राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा ( Usha Sharma, Chief Secretary) ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव ( Assembly Election) के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित करते हुए निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करें।
मुख्य सचिव शनिवार को शासन सचिवालय के क़ॉन्फ्रेंस हॉल में इस संबंध में प्रमुख विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव के साथ आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रही थीं। शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अधिकारी टीम भावना से आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि निर्वाचन आयोग के मापदण्डों के अनुरूप निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न हो सकें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना करते कार्य करना सुनिश्चित करें। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि आम नागरिकों को मूलभूत आवश्यकताओं के लिए परेशान नहीं होना पड़े।
बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता (Praveen Gupta, CEO Rajasthan) ने कहा कि चुनाव के दौरान आचार संहिता का कहीं भी उल्लंघन नहीं हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। इस दौरान उन्होंने प्रजेंटेशन के माध्यम से आचार संहिता के दौरान किए जाने वाले आवश्यक कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता प्रभाव में रहने की अवधि में विभिन्न विभागों द्वारा स्पष्टीकरण व शिथिलता संबंधी प्रकरण प्राप्त होने पर इनका मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित स्क्रीनिंग समिति द्वारा परीक्षण किया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य वीनू गुप्ता (Veenu Gupta, ACS Industry & Commerce) , अतिरिक्त मुख्य सचिव, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी डॉ. सुबोध अग्रवाल ( Dr Subodh Agarwal, ACS PHED), अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा शुभ्रा सिंह ( Shubhra Singh, ACS Medical), अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा ( Akhil Arora, ACS Finance), अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व अपर्णा अरोड़ा (Aparna Arora, ACS Revenue), अतिरिक्त मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण शिखर अग्रवाल (Shikar Agarwal, ACS Forest & Environment) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Post Views: 529