NCRkhabar@Bhiwadi. सेंटजेवियर स्कूल भिवाड़ी ( St. Xaviour School Bhiwadi) में शनिवार को ग्रैंडपेरेंट्स डे (Grand Parents Day) धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया व संगीत वर्ग के विद्यार्थियों ने ईश वंदना से की। यूकेजी के बच्चों ने वेलकम-वेलकम गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दादा -दादी नाना -नानी व अतिथियों का स्वागत किया। फादर सोबिन के. थॉमस ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि फादर सेबास्चियन असरिकुडी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया जबकि केजी वर्ग की प्रभारी सिस्टर मारिया ने सभी का हार्दिक अभिनन्दन किया। उन्होंने कहा कि इस अनमोल रिश्ते को और अनमोल बनाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम समय- समय पर विद्यालय द्वारा आयोजित किए जाते हैं। एलकेजी के नोनीहालों ने ग्रैंड पेरेंट्स को अपना सच्चा व अच्छा दोस्त बताते हुए “तेरा जैसा यार कहां” गीत पर अपने साथ नाचने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि फादर सेबास्चियन असरिकुडी ने अपने उदबोधन में कहा कि दादा-दादी के बालों में चांदी नजर आती है वहीं उनका हृदय अपने बच्चों के लिए सोने जैसा होता है। दादा- दादी अपने बच्चों से भी ज्यादा पोते -पोती को प्रेम करते है। ग्रैंड पेरेंट्स बाबूलाल यादव ने अपने उदबोधन में पेरेंट्स स्किल जैसे कार्यक्रम के आयोजन कराने के लिए आग्रह किया जबकि कँवल सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में संस्कारों का संचार करते हैं। रीना टोप्पो, नीतू शर्मा व सोना शर्मा के द्वारा तैयार कराए गए मनमोहक नृत्यों से नोनीहालों ने सबका मन मोह लिया। दिव्या झा, दीप्ती लाकरा व ममता सिंह ने ग्रैंड पेरेंट्स के लिए अनेक रोचक खेलों से मंच सजाया, जिसमें दादा- दादी व नाना- नानी ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया तथा विजेताओं को आयोजकों द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रीति सेंगर ने आवाम का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन निशा लाल व मेघा शरण ने किया।
सेंट ज़ेवियर स्कूल में आयोजित ग्रैंड पैरेंट्स डे कार्यक्रम में प्रस्तुति देते नन्हे मुन्ने बच्चे।