अलवर के बहाला गांव में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण, एडवोकेट ज़ाकिर हुसैन ने कहा, बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलकर संविधान की रक्षा करें

Mazharuddeen Khan@Ncrkhabar.com alwar

अलवर-दिल्ली रोड पर रामगढ़ विधानसभा के बहाला गांव  (Bahala Village in Alwar District) में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर (Dr B. R. Ambedkar) की प्रतिमा (Statue)  का अनावरण किया गया। इससे पूर्व दिल्ली से हेलिकॉप्टर के जरिए बाबा साहेब की प्रतिमा को बहाला गांव लाया गया तथा हेलीकॉप्टर से फूल बरसाकर लोगों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम आयोजक व लक्ष्मणगढ़ प्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट ज़ाकिर हुसैन ( Advocate Zakir Husain) ने हज़ारों लोगों की मौजूदगी में बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके अलावा एडवोकेट ज़ाकिर हुसैन की ओर से 400 वर्ग गज का पार्क बनवाकर उसमें विकास कार्य करवाया गया है। इस दौरान लोगों ने जय भीम व एडवोकेट ज़ाकिर हुसैन के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। कार्यक्रम के दौरान गणमान्य लोगों का साफा बंधवाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं।

रामगढ़ विधानसभा के बहाला गांव में आयोजित बाबा साहेब की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह।

बाबा साहब ने संविधान बनाकर सबको दिया समान अधिकार

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडवोकेट ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हें यह पवित्र काम करने का मौका मिलेगा लेकिन सभी के सहयोग से यह पुनीत कार्य संभव हो सका। उनका सपना था कि ऐसा काम किया जाए, जिससे सर्व समाज के लोग एक साथ आ सकें औऱ आज यह मौका बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण के रूप में मिला है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का मान-सम्मान देश और दुनिया में है और उन्हें न सिर्फ भारत रत्न बल्कि विश्व रत्न मिला था। बाबा साहेब के बनाये संविधान की वजह से हम लोग पढ़-लिखकर यहां तक पहुंचे हैं। एडवोकेट ज़ाकिर हुसैन के कहा कि बाबा साहब ने किसी एक धर्म या जाति के लिए नहीं बल्कि सर्वसमाज व सर्वधर्म के लिए संविधान बनाया था और इसकी बदौलत ही सबको नौकरी मिल रही है लेकिन आज संविधान खतरे में है। इस प्रमुख कारण निजीकरण को बढ़ावा देना है और आज एसबीआई, एलआईसी, एयरपोर्ट व बंदरगाह सहित सरकारी कंपनियों व उपक्रमों का निजीकरण किया जा रहा है। एडवोकेट ज़ाकिर हुसैन ने लोगों से संविधान का पालन करने व बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलने की अपील की। उन्होंने कार्यक्रम में आए लोगों का आभार जताया। कार्यक्रम के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर एडवोकेट शाहिद हुसैन, एडवोकेट व समाजसेवी निज़ाम खान, सूरजमल कर्दम, फूलसिंह, सुनील सरपंच, एडवोकेट कासिम खान, अमजद खान, सिराज खान, मौलवी ताहिर, रामकिशन, इस्लामुद्दीन (Erum Traders Bhiwadi) व हमीद खान (Ayan Traders Tapukara) सहित हजारों की संख्या में पुरुष2, महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे।

 

हेलिकॉप्टर देखने के लिए उमड़े लोग। pics by NCRKhabar

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]