NCRkhabar@Bhiwadi.भिवाड़ी में सड़कों पर उड़ती धूल व जलता हुआ कचरा सांसों के मुसीबत पैदा कर रहा है। भिवाड़ी में गत रविवार से ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान (GRAP) लागू होने के बावजूद सरकारी विभाग प्रदूषण रोकने की महज खानापूर्ति कर रहे हैं। शनिवार से सोमवार तक अवकाश होने के कारण प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। सोमवार को भिवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) व आवासीय इलाकों (Residential Area) में जायजा लेने पर कई स्थानों पर खुले स्थान पर निर्माण सामग्री रखी हुई है तथा कचरा जलाया जा रहा है। गत रविवार को भिवाड़ी में हवा जा स्तर खराब रहा तथा एयर क़्वालिटी इंडेक्स 200 से ऊपर रहा लेकिन सोमवार को ठंडी हवा चलने के कारण तापमान में गिरावट आई और प्रदूषण मध्यम नीचे गिरकर 189 पर आ गया। भिवाड़ी, चौपानकी, सारेखुर्द व पथरेड़ी सहित अन्य औद्योगिक क्षेत्र व बाबा मोहनराम मंदिर के पास खाली जगह पर में फैक्ट्रियो का कचरा दिखाई दिया। चौपानकी में मुख्य मार्ग पर स्थित एक फैक्ट्री के सामने कचरा जलने से उठता धुंआ दूर से दिखाई दे रहा था। वहीं कई इलाकों की सड़कों पर खुले में ही निर्माण सामग्री को लाया जा रहा है। यहां निर्माण स्थलों पर आने वाले डंफर भी बिना तिरपाल के सामग्री को लाद कर ला रहे थे।