NCRkhahar@Bhiwadi. कस्बे के अलवर बाईपास स्थित
मॉडर्न पब्लिक स्कूल ( Modern Public School) ने स्केटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण एवं रजत पदक हासिल किया है। मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रधनाचार्य पी.के. साजु ने बताया किउनके स्कूल के किशनगढ़बास में आयोजित एसजीएफआई स्केटिंग प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक एवं एक रजत पदक हासिल किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा चार की यति को दो स्वर्ण पदक एवं एक रजत पदक मिला औरआठवीं कक्षा के तरुण को एक स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ।
Post Views: 1,571