Rajasthan Under 19 Football Tournament : कोटा को 5-4 से हराकर क्वार्टर फाईनल में पहुंची खैरथल-तिजारा, कल सीकर से होगा मुक़ाबला

NCRkhabar@Hanumangarh. राजस्थान के हनुमानगढ़ में स्थित G. R. Global School में चल रही अंडर 19 स्टेट फुटबॉल प्रतियोगिता में गुरुवार को खेले गए नॉक आउट मुकाबले के तीसरे मुकाबले में खैरथल -तिजारा की टीम (Khairthal-Tijara) ने कोटा को बड़े ही रोमांचक मुकाबले में 5-4 से हराकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। सेंट ज़ेवियर स्कूल भिवाड़ी के फुटबॉल प्रशिक्षक जे. एस. राजपूत ने बताया कि गुरुवार को खेले गए मैच में खैरथल -तिजारा की टीम  रोमांचक मुकाबले में कोटा (Kiya) को 5-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। खैरथल-तिजारा की टीम की तरफ से कार्तिक सनाढया,हर्ष राठी, निखिल,नितिन व गीतांश ने 1-1 गोल किया। राजपूत ने बताया किया कि शुक्रवार को 4 से सीकर की टीम के साथ क्वार्टर फाईनल मुकाबला खेला जाएगा।

 

 

Leave a Comment