NCRkhabar@Jaipur. राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस का बुधवार को 11 वां स्थापना दिवस मनाया गया। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम व चैयरपरसन आरएसजीएल वीनू गुप्ता ने बताया है कि राजस्थान स्टेट गैस लि. द्वारा 13 सीएनजी स्टेशनों के माध्यम से 24 घंटें वाहनों को सीएनजी गैस उपलब्ध कराई जा रही हैं। वहीं इस साल के आरंभिक पांच माह में गए वित्तीय वर्ष की तुलना में वाणिज्यक क्षेत्र में प्राकृतिक गैस वितरण में 115 फीसदी तो डोमेस्टिक क्षेत्र मंे प्राकृतिक गैस के वितरण में 61 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।
एसीएस वीनू गुप्ता बुधवार को जयपुर में राजस्थान स्टेट गैस लि. ( Rajasthan State Gas Ltd.) के स्थापना दिवस के अवसर पर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरएसजीएल द्वारा कोटा में पाइपलाइन से घरेलू उपभोक्ताओं को गैस उपलब्ध कराने के लिए आधारभूत संरचना विकसित करने के साथ ही पीएनजी गैस के चरणबद्ध तरीके से गैस कनेक्शन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरएसजीएल लगातार लाभ में काम कर रहा है।
चैयरपरसन गुप्ता ने स्थापना दिवस पर सभी प्रमोटर्स, स्टेक होल्डर्स, अधिकारियों व कार्मिकों को बधाई देते हुए संस्थान के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की।
आरएसजीएल के प्रबंध संचालक रणवीर सिंह ने बताया कि आरएसजीएल द्वारा कोटा में नौ सीएनजी स्टेशन, जयपुर के कूकस में एक, नीमराना में एक और मध्यप्रदेश के ग्वालियर व श्योपुर में एक-एक सीएनजी स्टेशनों की स्थापना कर 24 घंटें सीएनजी गैस उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि कोटा में जिन क्षेत्रों मंे पाइपलाइन बिछा दी गई है उन क्षेत्रों में पाइपलाइ्रन से गैस कनेक्शन दिये जाने का कार्य जारी है। एमडी रणवीर सिंह ने बताया कि आरएसजीएल द्वारा आगामी छह माह में तीन नए सीएनजी स्टेशन स्थापित करना प्रस्तावित है वहीं डोमेस्टिक व औद्योगिक संस्थाओं को सीएनजी-पीएनजी सुविधा से जोड़ा जाएगा।
इस अवसर पर डीजीएम मार्केटिंग विवेक रंजन, डीजीएम सीएण्डपी विवेक श्रीवास्तव सीएफओ दीप्तांशु पारीक, सीएस रवि अग्रवाल, डीएम आईटी गगनदीप राजोरिया के साथ ही कोटा से आनंद आर्य, सीपी चौधरी, अविनाश सिंह, ग्वालियर से मनोज दुबे आदि ने भी हिस्सा लिया।
Post Views: 132