BMA अध्यक्ष का शुक्रवार को होगा चुनाव, परवान चढ़ा डीवीएस राघव का चुनाव, उद्यमियों से मिल रहा व्यापक समर्थन

NCRKhabar@Jaipur. भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (BMA) के अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को मतदान होगा और उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। बीएमए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डीवीएस राघव का चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है। भिवाड़ी, कहरानी, खुशखेड़ा, चौपानकी, पथरेड़ी सहित सभी औद्योगिक क्षेत्र में डीवीएस राघव को उद्यमियों का व्यापक समर्थन मिल रहा है तथा उन्हें वोट देकर अध्यक्ष पद पर काबिज होते देखना चाहता है। बीएमए सचिव रहते हुए डीवीएस राघव ने औद्योगिक हित मे काफी कम करवाये थे और औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण करवाने के लिए अधिकारियों से उनका तालमेल काफी अच्छा था। भिवाड़ी में ग्रेप लागू होने के दौरान प्रदूषण की समस्या गंभीर होने पर उद्योगों पर आए संकट से उबारने में डीवीएस राघव ने सीपीसीबी व आरपीसीबी के अधिकारियों एवं सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित कमेटी के चेयरमैन रिटायर्ड आईएएस भूरेलाल व सुनीता नारायण के सामने मजबूती से अपना पक्ष रखा । इसका परिणाम यह रहा कि भिवाड़ी के आए उद्योगों पर छाया संकट टल गया था।

 

रामपुर मुंडाना डंपिंग यार्ड को बर्निंग पॉइंट बनने से रोका

बीएमए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डीवीएस राघव ने ना सिर्फ औद्योगिक इकाइयों को बंद होने से बचाया बल्कि फैक्ट्रियों में काम करने वाले श्रमिकों के स्वास्थ्य का भी खास ख्याल रखा। आज से चार-पांच साल पहले तक रीको के रामपुर मुंडाना स्थित डंपिंग यार्ड में फैक्ट्रियों के अलावा नगर परिषद का कचरा भी डाला जाता था। इस कचरे में दिनभर आग लगी रहती थी, जिससे आसपास की कालोनियों में रहने वाले श्रमिकों व उनके परिवारों को कई तरह की गंभीर बीमारियों ने जकड़ना शुरू कर दिया था। डीवीएस राघव के कहने पर तत्कालीन एपका कमेटी के चेयरमैन रिटायर्ड आईएएस भूरेलाल व सदस्य पर्यावरणविद सुनीता नारायण ने दनपीन यार्ड का दौरा कर नगर परिषद आयुक्त रहे धर्मपाल जाट व आरपीसीबी के आरओ केसी गुप्ता को डंपिंग यार्ड में घरेलू कचरा डालने व आग लगने की घटनाओं की रोकथाम के सख्त निर्देश दिए। इसका परिणाम यह रहा कि डंपिंग यार्ड में नगर परिषद ने कचरा डालना बंद कर दिया तथा आग लगने की घटनाओं पर रोक लगी है।

 

Leave a Comment