छह साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार

Ncrkhabar@bhiwadi. टपूकड़ा थाना पुलिस (Tapukada Police Station) ने छह साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। टपूकड़ा एसएचओ एसआई भगवान सहाय ने बताया कि तावड़ू थाना क्षेत्र के गुणावट निवासी गोपी उर्फ काला उर्फ सलीम को छह साल पुराने विद्युत अधिनियम के तहत दर्ज मामले में एडीजे अलवर ने स्थाई वारंटी घोषित किया था। आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई जगह दबिश दिया लेकिन उसे पकड़ने में नाकाम रही।  टपूकड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी गोपी उर्फ काला उर्फ सलीम को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ किया। पुलिस ने आरोपी को रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट एमजेएम रामगढ़ के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

 

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]