भिवाड़ी में अवैध हथियार बेचने आया हथियार तस्कर सुखदेव सिंह गिरफ्तार, 11 अवैध हथियार जब्त

NCRKhabar.com@Bhiwadi. भिवाड़ी पुलिस ने हथियार बेचने आए एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर 11 अवैध हथियार जब्त किया है। आरोपी यूपी व एमपी से अवैध हथियार लाकर भिवाड़ी, तिजारा, किशनगढ़, अलवर, गोविंदगढ़ व रामगढ़ सहित आसपास के इलाकों में बदमाशों एवं अन्य हथियार तस्करों को सप्लाई करता था। पूर्व में आरोपी को अवैध हथियार के मामले में गोविंदगढ़ थाना पुलिस पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी को पकड़ने में भिवाड़ी फेज थर्ड एसएचओ सचिन शर्मा, हेड कांस्टेबल सत्यपाल व कांस्टेबल बलराम की अहम भूमिका रही।

भिवाड़ी जिला एसपी करण शर्मा ( SP Karan Sharma) ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज उमेशचंद दत्ता के निर्देश पर अवैध हथियार रखने व बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। भिवाड़ी फेज थर्ड थाना एसएचओ एसआई सचिन शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि कैपिटल मॉल में या इसके  आसपास बदमाशों को अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के लिए कुछ लोग आने वाले हैं। सूचना मिलने के बाद एसएचओ सचिन शर्मा मय जाब्ता मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे तो कैपिटल मॉल के पास एक व्यक्ति पिट्ठू बैग लेकर बीड़ा की खाली जगह पर जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगा लेकिन पुलिस ने घेरा देकर उसे पकड़ लिया। पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के अलघाना गांव निवासी सुखदेव सिंह (38) पुत्र जोगेंद्र सिंह रायसिख है। पुलिस ने सुखदेव सिंह के कब्जे से 3 अवैध देशी पिस्टल, एक एक्स्ट्रा खाली मैग्जीन, 7 अवैध देशी कट्टा 315 बोर व एक देशी कट्टा 12 बोर एवं 16 कारतूस जब्त किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि यूपी एवं एमपी के सीमावर्ती इलाकों एवं अलवर के एक व्यक्ति से हथियार खरीदकर लाया था तथा यहां बेचने की फिराक में था। भिवाड़ी फेज थर्ड थाना पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है।
भिवाड़ी फेज थर्ड थाना पुलिस की गिरफ्त में अवैध हथियार बेचने आया आरोपी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]