फैक्ट्री में काम करते वक़्त घायल श्रमिक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने फैक्ट्री गेट के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन

NCRKhabar@Bhiwadi.कस्बे के घटाल औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक की ईलाज के दौरान मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों ने शुक्रवार की शाम को फैक्ट्री गेट के सामने शव रखकर मुआवजे की मांग करने लगे। देर शाम दोनों पक्षों में समझाईश के बाद परिजन शव लेकर गए। मृतक अपने परिवार का इकलौतन कमाऊ सदस्य था। जानकारी के मुताबिक घटाल गांव निवासी दीपक पुत्र सुरजन सिंह औद्योगिक क्षेत्र स्थित एचपी इंजीनियरिंग वर्क्स में पिछले पांच-छह साल से काम करता था। परिजनों ने आरोप लगाया कि गत 21 अगस्त को वजनी सामान उठाते वक़्त दीपक गिरकर घायल हो गया। परिजन घायल को भिवाड़ी के एक अस्पताल में ईलाज करवाने लेकर गए तथा हालत गंभीर होने पर अलवर लेकर गए, जहां ईलाज के दौरान गुरुवार रात को दीपक की मौत हो गई। परिजन शुक्रवार को शव लेकर फैक्ट्री गेट के सामने पहुंचे तथा मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना मिलने के  बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद परिजन शव लेकर गए। उधर फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिकों का कहना है कि मृतक को बुखार आ रहा था और वह 21 अगस्त को काम करने फैक्ट्री नहीं आया था। इसलिए यहां पर काम करते वक़्त दुर्घटना नहीं हुई है।

घटाल औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री के सामने गेट पर बैठे हुए मृतक के परिजन व अन्य लोग।

Leave a Comment

[democracy id="1"]