NCRKhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी के गंदे पानी को हरियाणा में जाने से रोकने के लिए बनाए गए रैंप की वजह से अलवर बाईपास पर पानी भरा हुआ है। इससे भिवाड़ी व धारुहेड़ा के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भिवाड़ी के पानी को लेकर हरियाणा व राजस्थान के बीच चल रही तकरार अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि मॉडर्न पब्लिक स्कूल (Modern Public School) की दीवार किसी ने तोड़ दिया, जिससे अलवर बाईपास की तरफ से गंदा पानी स्कूल परिसर में भर गया। स्कूल परिसर सोमवार को बदबूदार पानी में डूब गया, जिससे सोमवार को स्कूल बंद करना पड़ा। स्कूल प्रबंधन का कहना है स्थिति में सुधार होने पर ही मंगलवार को स्कूल खोला जाएगा। स्कूल परिसर में फैक्ट्रियों के बिना ट्रीट किया हुआ पानी भरने भरने की वजह से स्कूल में काफी नुकसान हुआ है तथा लॉन में लगाए गए पौधे खराब हो गए हैं। इसके अलावा गंदे पानी के साथ Hazard Waste आने से बदबू आ रही है। स्कूल प्रबंधन ने भिवाड़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाकर दीवार तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। माडर्न स्कूल की दीवार टूटने से हुए जलभराव की जानकारी मिलने पर भिवाड़ी पुलिस, बीड़ा, रीको व नगर परिषद के अधिकारी माडर्न पब्लिक स्कूल में पहुंचे और टूटी हुई दीवार को देखने के बाद स्कूल प्रबन्धन से बातचीत किया। प्रशासन ने मोटर लगाकर स्कूल परिसर से पानी निकलवाना शुरू किया है। उधर पुलिस सीसीटीवीफुटेज देखकर दीवार तोड़ने वालों की पहचान का प्रयास कर रही है। प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल पी के साजू ने बताया कि स्कूल की दीवार अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया है, जिसकी रिपोर्ट उन्होंने भिवाड़ी पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। जल्द ही वह रेवाड़ी उपायुक्त से मिलकर गंदे पानी की समस्या के समाधान की मांग करेंगे।