NCRKhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी में शनिवार सुबह हुई वर्षा से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। थोड़ी देर हुई वर्षा के बाद सड़कों पर जलभराव हो गया तथा अलवर बाईपास, भगतसिंह कॉलोनी व पार्श्वनाथ मॉल सहित अन्य स्थानों पर सड़कों पर फैक्ट्रियों का गंदा पानी भरने से वाहन चालकों का निकलना मुश्किल हो गया। भिवाड़ी-सोहना राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई वाहन पानी मे फंस गए। प्रशासन ने अलवर बाईपास पर जलभराव के बाद सीईटीपी के पास जेसीबी से नाले में मिट्टी में डालकर बंद करवा दिया, जिससे आगे पानी नहीं जा सके। भिवाड़ी में वर्षा होने पर 25-26 एमएलडी पानी आता है, जिसमें घरेलू व वर्षा का पानी शामिल है। सीईटीपी की क्षमता नौ एमएलडी की है लेकिन दुगुनी क्षमता से पानी आ रहा है, जिसे ट्रीट कर खुशखेड़ा भेजा जा रहा है। इसके बावजूद 8-10 एमएलडी अधिक पानी का समाधान करना प्रशासन के गले की फांस बन रहा है।
जिला कलक्टर ने जलभराव की समस्या का निराकरण करने के दिये निर्देश