NCRKhabar@Bhiwadi. रोटरी क्लब ऑफ भिवाड़ी शक्ति ( Rotary Club Of Bhiwadi Shakti), नाहटा फाउंडेशन (Nahata Foundation) तथा जेनेसिस मॉल ( Genesis Mall) के सौजन्य से चाहत एनजीओ के महिलाओं और बच्चों को गदर 2 मूवी दिखाई गई। रोटरी क्लब भिवाड़ी शक्ति की अध्यक्ष रितिभा नाहटा के जन्मदिन के अवसर पर मूवी दिखाने का कार्यक्रम रखा गया। रोटरी क्लब भिवाड़ी शक्ति, नाहटा फाउंडेशन तथा चाहत एनजीओ समेत 60 लोगों ने मूवी का आनंद उठाया। इस मौके पर नाहटा फाउंडेशन से पार्षद अमित नाहटा, जेनेसिस मॉल के डायरेक्टर ललित संदूजा व पंकज मेहता, रोटरी शक्ति से अध्यक्ष रितिभा नाहटा,सचिव सरिता श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष विभा बंसल, पूर्व अध्यक्ष ममता अग्रवाल, मनी मित्तल, कविता चावला, दिव्या गुप्ता, दीपा गुप्ता, हिना व नेहा माहेश्वरी के अलावा चाहत एनजीओ से सतनाम सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।