NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी के उदयपुर गांव में मंगलवार रात को दो पक्षों में हुई मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। भिवाड़ी पुलिस थाने में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उदयपुर गांव निवासी आसीन पुत्र मेहताब खान ने भिवाड़ी पुलिस थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि गत मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे उसका बड़ा भाई आस मोहम्मद मटीला से बाईक पर खल की बोरी लेकर घर जा रहा था। उसी वक़्त रास्ते मे गालिब पुत्र रहीस ने बाईक रोककर आस मोहम्मद के साथ गाली-गलौच किया। इसके बाद आस मोहम्मद ने घर आकर घटना में बारे में बताया तो वह अपने भाई के साथ समझाईश करने के लिए गया। जब वापस वह लोग अपने घर आए तो उसके आधा घण्टे बाद गालिब, मुजाहिद व सुसल्ली पुत्र रहीस, रहीस, रहमत व जमशेद पुत्र असरु, तारीफ पुत्र रहमत, नज़ाकत पुत्र रहमत, अयूब, साकिर, साबिर व जैकम पुत्र इसराईल, आबिद व साहिद पुत्र सुब्बन, मल्लू पुत्र हुसैना, मुफ़ीद पुत्र जस्सू, असमीना पत्नी रहीस ने लाठी-डंडे, अवैध कट्टा, फर्सी व कुल्हाड़ी लेकर उसके घर पर हमला कर दिया। मुजाहिद पुत्र रहीस ने आस मोहम्मद के सिर पर फर्सी से वार कर दिया तथा रहीस ने आस मोहम्मद की गर्दन पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। इसके अलावा मारपीट में ताहिरा, साज़िद, आसीन सहित दस से ज़्यादा लोगों को चोट पहुंची है। इनमे से गंभीर रूप से घायल आसमोहम्मद सहित पांच लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के असरु ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके पुत्र रहीस व अन्य लोगों के साथ मारपीट हुई है तथा चार-पांच लोग घायल हुए हैं।