अस्तित्व में आया नया जिला खैरथल-तिजारा, खैरथल में मनाया गया स्थापना दिवस, मुख्यमंत्री ने दी नया जिला बनने की शुभकामनाएं, नवसृजित जिले की शिला पट्टिका का किया अनावरण

[adsforwp id="60"]
NCRKhabar@ Bhiwadi/Jaipur. अलवर जिले से अलग होकर बनाया गया खैरथल-तिजारा जिला (Khairthal-Tijara) सोमवार को अस्तित्व में आ गया। नवसृजित जिले का स्थापना दिवस समारोह सोमवार को खैरथल मंडी में आयोजित किया गया। नवसृजित जिले में किशनगढ़बास, तिजारा, टपूकड़ा, कोटकासिम व मुंडावर उपखण्ड व सात तहसील शामिल की गई हैं। मुख्यमंत्री नें वर्चुअली नवसृजित जिले की शिला पट्टिका का अनावरण किया। यहां बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर जिले को तीन हिस्सों में बांटकर कोटपूतली-बहरोड़ व खैरथल-तिजारा को नया जिला घोषित किया था। खैरथल-तिजारा राजस्थान का एक मात्रा जिला है
, जहां जिला कलक्टर व एसपी कार्यालय अलग-अलग शहरों में होंगे। जिला कलक्टर खैरथल में बैठेंगे जबकि एसपी भिवाड़ी में रहेंगे। नया जिला बनने से अलवर जिले के राजस्व पर विपरीत प्रभाव पड़ा है तथा महत्वपूर्ण औद्योगिक भिवाड़ी व नीमराना नए जिलों में चले गए हैं। अलवर जिले को मिलने वाले साढ़े आठ हजार करोड़ के राजस्व में साढ़े छह हजार करोड़ रुपए का योगदान भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र का था लेकिन अब यह नए जिले खैरथल-तिजारा का हिस्सा बन गया है जबकि नीमराणा औद्योगिक क्षेत्र कोटपूतली-बहरोड़ जिले में शामिल है। यहां पर अलग से जापानी कंपनियों के लिए इकनॉमिक जोन बनाया गया है और अलवर जिले में आने वाला एनएच 48 का  हिस्सा इसी जिले में आ गया है।

राजस्थान में नए बनाए गए हैं 17 जिले व तीन संभाग

 यहां बता दें कि मुख्यमंत्री ने राज्य में 17 नए जिलों व तीन संभाग बनाने का नोटिफिकेशन जारी किया था और सोमवार को इनका वर्चुअली उदघाटन किया गया। गहलोत ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नए जिलों और संभागों के गठन से राज्य की प्रशासनिक इकाइयों का विकेंद्रीकरण होगा तथा उनकी क्षमता बढ़ेगी एवं कानून व्यवस्था अधिक मज़बूत होगी। आमजन के प्रशासनिक काम अब नज़दीक ही सुगमता से होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए जनभावनाओं में घुली यह राजस्थान की एक नई सकारात्मक शुरुआत है। इससे प्रदेश को नई ऊंचाईयां मिलेंगी।

गारंटी देने वाला प्रदेश है राजस्थान

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जिस तरह पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने देश को खाद्य सुरक्षा, शिक्षा, सूचना और रोजगार प्राप्त करने का अधिकार कानून बनाकर दिया। उसी तरह हमने भी स्वास्थ्य का अधिकार (आरटीएच), राजस्थान न्यूनतम आय गारंटी, न्यूनतम 1000 रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन का अधिकार राजस्थान के हर पात्र व्यक्ति को दिया है। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी में 125 दिन रोजगार, महात्मा गांधी नरेगा के 125 दिन के रोजगार और अनिवार्य एफआईआर की गारंटी दी है। अब राजस्थान रेगिस्तान नहीं बल्कि गारंटी देने वाला प्रदेश बन गया है। नए ज़िले बनने से न्यायिक कार्यों में सुगमता होगी। प्रशासनिक इकाइयों के विकेंद्रीकरण से आमजन को सीधा लाभ मिलेगा तथा लंबित राजस्व मामलों का भी समयबद्ध निस्तारण हो सकेगा।

नवसृजित जिलों की वेबसाइट लॉन्च

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में नवगठित जिलों की वेबसाइट भी लॉन्च की। इनमें:-

 anupgarh.rajasthan.gov.in

  balotra.rajasthan.gov.in

  beawar.rajasthan.gov.in

  didwana-kuchaman.rajasthan.gov.in

  deeg.rajasthan.gov.in

   dudu.rajasthan.gov.in

  gangapurcity.rajasthan.gov.in

   jaipurural.rajasthan.gov.in

  jodhpurrural.rajasthan.gov.in

  kekri.rajasthan.gov.in

  khairthaltijara.rajasthan.gov.in

  kotputlibehror.rajasthan.gov.in

  neemkathana.rajasthan.gov.in

   phalodi.rajasthan.gov.in

  salumber.rajasthan.gov.in

   sanchore.rajasthan.gov.in

  shahpura.rajasthan.gov.in

इन जिलों और संभाग की स्थापना

अनूपगढ़, गंगापुर सिटी, कोटपूतली-बहरोड़, बालोतरा, खैरथल-तिजारा, ब्यावर, जयपुर ग्रामीण, नीम का थाना, डीग, फलौदी, डीडवाना-कुचामन, जोधपुर ग्रामीण, सलूम्बर, दूदू, केकड़ी, सांचौर तथा शाहपुरा के साथ बांसवाड़ा, सीकर और पाली संभाग की स्थापना हुई।

 

कार्यक्रम में राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि राज्य सरकार ने ‘हर घर न्याय, हर घर खुशहाली’ की संकल्पना के साथ लगभग 1500 राजस्व गांव, 125 उपतहसील, 85 तहसील, 35 एसडीएम, 13 एडीएम कार्यालय और 19 जिलों का गठन किया है। इससे आमजन को प्रशासनिक तथा न्यायिक कार्यों में सुगमता होगी। प्रशासनिक इकाइयों के विकेंद्रीकरण से आमजन को सीधा लाभ मिलेगा। लंबित राजस्व मामलों का भी समयबद्ध निस्तारण हो सकेगा।

कार्यक्रम में ये थे उपस्थित

इस अवसर पर कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक गंगा देवी, रफीक खान, गोपाल मीणा, अमीन कागजी व आलोक बेनीवाल, मुख्य सचिव उषा शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व अपर्णा अरोड़ा तथा वीसी के जरिए नवसृजित खैरथल-तिजारा जिला मुख्यालय पर आयोजित स्थापना दिवस समारोह में उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली सहित अन्य विधायक, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और आमजन उपस्थित थे।
खैरथल अनाज मंडी में आयोजित नवसृजित खैरथल-तिजारा जिला स्थापना दिवस समारोह में मंच पर बैठे हुए उपस्थित जनप्रतिनिधि व अधिकारी।

खैरथल अनाज मंडी में आयोजित नवसृजित खैरथल-तिजारा जिला स्थापना दिवस समारोह में मंच पर बैठे हुए उपस्थित आमजन।

Leave a Comment

चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]