NCRKhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी पुलिस ने मंगलवार को अलवर बाईपास पर दुकानों में तोड़फोड़ के बाद माहौल अभी तनावपूर्ण बना हुआ है तथा मुस्लिम समाज के ज़्यादातर लोगों ने दुकानों को बंद रखा है। हालांकि भिवाड़ी पुलिस ने कस्बे में फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति बनाए रखने व अफवाहों से बचने की अपील की है। अलवर जिले की हरियाणा से लगते उपखण्ड क्षेत्रों में दस अगस्त तक धारा 144 लगाई गई है तथा बिना अनुमति के किसी भी तरह के आयोजन पर रोक लगा दी गई है। भिवाड़ी की हरियाणा से लगती सीमा पर 13 नाके लगाए गए हैं तथा पड़ोसी राज्य से आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। इसके अलावा मोबाईल पुलिस की टीमें गश्त कर रही हैं। उधर पुलिस ने अलवर बाईपास पर दुकानों में तोड़फोड़ की घटना का मामला दर्ज कर नौ युवकों को गिरफ्तार किया है जबकि सीसीटीवी फुटेज व ख़ुफ़िया एजेंसियों की मदद से वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। भिवाड़ी एसपी विकास शर्मा ने बताया कि गत मंगलवार को कुछ युवक लाठी-डंडा लेकर अलवर बाईपास पर आये और तीन दुकानों व एक कार में तोड़फोड़ की थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी मौके से भाग गए थे। पुलिस ने 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज व खुफिया एजेंसियों की मदद से आरोपियों को चिन्हित कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया था जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसपी ने बताया कि सभी आरोपी यहीं के रहने वाले हैं और बाहरी कोई नहीं है। यह लोग पहले से एक-दूसरे को जानते थे और फोन कॉल के जरिए एकत्र हुए थे। अभी तक कि पूछताछ में किसी धार्मिक संगठन से जुड़े होने की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इसके बारे में पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है। यह कहना जल्दबाजी होगा कि इनका जुड़ाव किसी संगठन से नहीं है। एसपी ने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं दें तथा अमन-चैन बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। अगर कहीं से किसी तरह की अप्रिय जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। एसपी ने कहा कि भडकाऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 279