भिवाड़ी पुलिस ने अवैध हथकड़ शराब बनाने वालों के खिलाफ चलाया अभियान, पांच हजार लीटर वॉश नष्ट कर भट्टियां तोड़ी

NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी पुलिस (Bhiwadi Police) ने लोकसभा चुनाव ( Parliament Election) के दौरान  अवैध शराब की तस्करी करने वालों की धरपकड़ के ललिए अभियान चलाकर पांच हजार लीटर वाश नष्ट किया। हालांकि अवैध शराब बनाने वालों को पुलिस के आने की भनक लग गई और वे पुलिस के पहुँचने से पहले भागने में कामयाब हो गए। खुशखेड़ा एसएचओ वीरेंद्र कुमार ( Khushkehda SHO) ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान हरियाणा से लगती सीमा पर खास चौकसी बरती जा रही है तथा अवैध शराब के परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि लाडमका गांव के जंगल में अवैध हथकड़ शराब बनाई जा रही है। सूचना मिलने के बाद गत शनिवार को आबकारी विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए लाडमका गांव के जंगल में अवैध शराब बनाने के लिए रखी गई पांच हजार लीटर वॉश को नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि अवैध शराब बनाने वालों की तलाश की जा रही है।

खुशखेड़ा थाना क्षेत्र के लाडमका गांव के जंगल में अवैध शराब बनाने के लिए रखी वॉश नष्ट करते पुलिसकर्मी।